मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।
तेरी बंदगी से पहले, मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बनादी, मेरी ज़िन्दगी फ़साना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।
दुनियां की ठोकरों से आयी मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन अब और न सताना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।
तेरी सांवली सुरतिया, मेरे मन में बस गई है,
अभी आ भी जाओ मोहन करके कोई बहाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पे सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया ठिकाना।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
श्याम के भजन || कृष्णा के भजन|| मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना |KRISHNA BHAJAN || SD ||
CONTACT : +91-9810108326
SONG : MUJHE RAAS AA GAYA HAI
SINGERS : SARLA DAHIYA (+919910313208) &
NEERJA DAHIYA GOSWAMI (9810108326)
MUSIC : -
DHOLAK : SANJEEV KUMAR JI (+91-7838141835 / 7011240187)
KEYBOARD : SEWA SINGH JI (+91-9212337808 / 9811127808)
Category : Hindi devotional (SHYAM BHAJAN)
पहले जब भक्ति का आलोक नहीं था, जीवन में पहचान भी नहीं थी; लेकिन प्रभु की कृपा और स्मरण ने साधारण जिंदगी को सच्ची कथा–फसाना, अर्थ और आनंद से भर दिया। अब मन को उनकी याद, उनकी सांवली सूरत, उनका दर ही प्रिय लगता है—जहाँ पुकार, विनती, आस सब स्वीकार होती है। साधक को मिल गया सच्चा ठिकाना; प्रभु को मिल गया निस्वार्थ पुजारी। यही आत्मिक रिश्ता हर मोड़ पर संबल, सुख और भरोसे का अमृत बन जाता है.
यह भजन भी देखिये
