अब ना रोको माँ के द्वार जाने दो Aub Na Roko Maa Ke Dwar Jaane Do
अब ना रोको, ना रोकों, माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
दर्शनों की आस मुझे जाना मां के पास,
मुझे जनमों की प्यास बुझानें दो,
दाती माँ के चरणों में स्वर्ग जैसे चरणों में,
मुझे भी ये शीश झुकाने दो,
अम्बे रानी महारानी का मुझे प्यार पाने दों,
माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
मैया ने ही लाई तार चिठ्ठी भेजी बार बार,
तभी तो मैं दूर से हूँ आया,
कौन भला रोके मुझे कौन भला टोकें मुझे,
रानी माँ ने जब है बुलाया,
इसके द्वारे पे जाके मुझको भेटें गाने दो,
माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
भर भंडारों से तू सच्चे दरबारों से तू,
सबकी ही भरती है झोलियाँ,
आया नहीं मैं अकेला देखने को माँ का मेला,
आई लाखों भक्तों की टोलिया,
इन भक्तों को संतो को भी दीदार पाने दो,
माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
अब ना रोको, ना रोकों, माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
दर्शनों की आस मुझे जाना मां के पास,
मुझे जनमों की प्यास बुझानें दो,
दाती माँ के चरणों में स्वर्ग जैसे चरणों में,
मुझे भी ये शीश झुकाने दो,
अम्बे रानी महारानी का मुझे प्यार पाने दों,
माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
मैया ने ही लाई तार चिठ्ठी भेजी बार बार,
तभी तो मैं दूर से हूँ आया,
कौन भला रोके मुझे कौन भला टोकें मुझे,
रानी माँ ने जब है बुलाया,
इसके द्वारे पे जाके मुझको भेटें गाने दो,
माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
भर भंडारों से तू सच्चे दरबारों से तू,
सबकी ही भरती है झोलियाँ,
आया नहीं मैं अकेला देखने को माँ का मेला,
आई लाखों भक्तों की टोलिया,
इन भक्तों को संतो को भी दीदार पाने दो,
माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
अब ना रोको, ना रोकों, माँ के द्वार जाने दो,
मुझे इक बार जाने दो, अब ना रोको ना रोको,
मां के द्वार जाने दो,
माता रानी की भक्ति हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पहलू है। माता रानी को शक्ति का अवतार माना जाता है और वे भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करती हैं। माता रानी की भक्ति के कई तरीके हैं। कुछ लोग माता रानी की पूजा-अर्चना करते हैं, तो कुछ लोग माता रानी के भजन गाते हैं या भक्ति कविताएँ लिखते हैं। कुछ लोग माता रानी के मंदिर जाते हैं और उनकी आराधना करते हैं।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- रण में कूद पड़ी महाकाली भजन Ran Me Kood Gayi Mahakali Bhajan
- आज दर्शन हो गया तेरा Aaj Darshan Ho Gaya
- मेरी माँ लबदी नई भजन Meri Maa Labadi Nai
- अष्टविनायक की ये प्यारी मूर्ति Ashtvinayak Ki Ye Pyari Murti
- मेहराँ वालिए माईए बूहे मन्दिराँ दे खोल Mehara Valiye Maiye Buhe Mandira De Khol
- तू मैया मैं तेरा लाल नी माये Tu Maiya Main Tere Naal
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |