Mere Jab Se Chadha Shyam Rang Shyam
मेरे जब ते चढ्या श्याम रंग सै, रे मन्ने पागल कहे सै,
मेरा मस्ती में झूमे अंग अंग हैं, मन्ने पागल कहे सै,
मेरे जब ते चढ़ा श्याम रंग सै, रे मन्ने पागल कहे सै,
मुरली वाले का मैं तो दीवाना, लाख मारे ये ताना ज़माना,
लाख मारे ये ताना ज़माना,
मेरा जीने का अपना ही ढंग है, रे मन्ने पागल कहे सै,
मेरे जब ते चढ्या श्याम रंग सै, रे मन्ने पागल कहे सै,
प्यारे तुमको बताऊँ मैं कैसे, श्याम रहता रे संग मेरे ऐसे,
श्याम रहता रे संग मेरे ऐसे,
डोर संग जैसे रहती पतंग है, रे मन्ने पागल कहे सै,
मेरे जब ते चढ्या श्याम रंग सै, रे मन्ने पागल कहे सै,
मुझे श्याम बिना कुछ ना भाएँ, मेरे नैनंन में श्याम समाएँ,
मेरे नैनंन में श्याम समाएँ,
मेरे दिल में उठे जब उमंग है, रे मन्ने पागल कहे सै,
मेरे जब ते चढ्या श्याम रंग सै, रे मन्ने पागल कहे सै,
"भीमसैन" (लेखक) नहीं दिल को चैना, "सूरज रोहटिया" इतना है कहना,
"सूरज रोहटिया" इतना है कहना,
दुनियाँ वाले जाने क्यों दंग हैं, रे मन्ने पागल कहे सै,
मेरे जब ते चढ्या श्याम रंग सै, रे मन्ने पागल कहे सै,
मेरा मस्ती में झूमे अंग अंग हैं, मन्ने पागल कहे सै,
मेरे जब ते चढ़ा श्याम रंग सै, रे मन्ने पागल कहे सै,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं