हम सबका खाटूवाला भगतों का है रखवाला

हम सबका खाटूवाला भगतों का है रखवाला


हम सबका खाटूवाला, भगतों का है रखवाला,
हारे का है सहारा, श्याम है हमारा।

खाटू वाले श्याम, तेरे दर पे जो भी आए,
बिन माँगे मुरादें वो, सब झोली भर ले जाए।
हर ग्यारस खाटू में, तेरे भक्त शीश झुकाए,
हम सबका खाटूवाला...

दर्शन दिखा दो, खाटू वाले बाबा श्याम हमारे,
तेरी नाव में बैठे हम सब, हाथों में तेरे पतवारें।
बीच भँवर में डूब न जाए, नैया पार लगा दे,
हम सबका खाटूवाला...

जब से तेरी शरण में आया, मनचाहा फल पाया,
करते हो तुम, खाटू वाले, नाम मेरा होता है।
इस कलयुग में जो भी हारा, तू उनका है सहारा,
हम सबका खाटूवाला...


सुपरहिट श्याम भजन | रखवाला खाटूवाला | Rakhwala Khatu Wala | New Shyam Bhajan | Shyam Bhajan Sonotek

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer - Ashish Swami
Artist - Ashish Swami
Lyrics - Ashish Swami
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post