हम सबका खाटूवाला, भगतों का है रखवाला, हारे का है सहारा, श्याम है हमारा।
खाटू वाले श्याम, तेरे दर पे जो भी आए, बिन माँगे मुरादें वो, सब झोली भर ले जाए।
हर ग्यारस खाटू में, तेरे भक्त शीश झुकाए, हम सबका खाटूवाला...
दर्शन दिखा दो, खाटू वाले बाबा श्याम हमारे, तेरी नाव में बैठे हम सब, हाथों में तेरे पतवारें। बीच भँवर में डूब न जाए, नैया पार लगा दे, हम सबका खाटूवाला...
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
जब से तेरी शरण में आया, मनचाहा फल पाया, करते हो तुम, खाटू वाले, नाम मेरा होता है। इस कलयुग में जो भी हारा, तू उनका है सहारा, हम सबका खाटूवाला...
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।