मैं राधे राधे कहती भजन

मैं राधे राधे कहती भजन

 
मैं राधे राधे कहती लिरिक्स Main Radhe Radhe Kahti Lyrics Hindi

तू सोये भाग जगा दे रे मैं राधे राधे कहती,
मेरे कृष्णा दर्श दिखा दे रे मैं राधे राधे कहती,
मेरे कृष्णा मैं तुझे कहती,
तू सोये भाग जगा दे रे, मैं राधे राधे कहती,

मेरे मन में भक्ति भर दो जी,
मेरी सारी पीड़ा हर दो जी,
नज़र महर की कर दो जी,
मुझे भक्ति वर वाला वर दो जी,
मैं राधे राधे कहती,

तेरी दासी मैं हो जाऊँगी,
तेरे चरणों में खो जाउंगी,
बस तेरा नाम ध्याऊँगी,
अब और कुछ ना मैं चाहूंगी,
मैं राधे राधे कहती,

तू सबका है रखवाला जी,
तेरा रूप बड़ा मतवाला जी,
कहे कर्मा रोपड़ वाला जी,
तेरे नाम की फेरु माला जी,
मैं राधे राधे कहती,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post