लाओ लाओ हनुमान संजीवनी लिरिक्स Lavo Lavo Hanuman Sanjivani Lyrics
लाओ लाओ, हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमी पर पड़ा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमी पर पड़ा,
श्री राम की आँखों से आँसू बहे,
उठ खड़ा हो तुझे श्री राम कहे,
तीनों लोकों में यूँ खलबली मच गईं,
देखो अम्बर में है घनघोर घटा,
लाओ लाओं हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
मेघनाथ ने शक्ति चलाई ऐसी,
यूँ धरा पर पड़ा आज रघुकुलवँशी,
मैं भी मर जाऊँ सुन आज तेरे बिना,
मुझको उठ के तू जल्दी गले से लगा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
इतनी सुनकर हनुमान उड़ने लगे,
जाके पर्वत पे फिर भयभीत हो गए,
माया फैली वहाँ पे थी लंकेश की,
एक जैसा ही सब कुछ था दीखता वहाँ,
लाओ लाओं हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
पूरा पर्वत उठाके हनुमान जी,
झट लंका में पहुंचे थे बलवान जी,
देख हनुमान को सब उछलने लगे,
"सोनू शर्मा" कहे फिर लखन जी जगा,
लाओ लाओं हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमी पर पड़ा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमी पर पड़ा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमी पर पड़ा,
श्री राम की आँखों से आँसू बहे,
उठ खड़ा हो तुझे श्री राम कहे,
तीनों लोकों में यूँ खलबली मच गईं,
देखो अम्बर में है घनघोर घटा,
लाओ लाओं हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
मेघनाथ ने शक्ति चलाई ऐसी,
यूँ धरा पर पड़ा आज रघुकुलवँशी,
मैं भी मर जाऊँ सुन आज तेरे बिना,
मुझको उठ के तू जल्दी गले से लगा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
इतनी सुनकर हनुमान उड़ने लगे,
जाके पर्वत पे फिर भयभीत हो गए,
माया फैली वहाँ पे थी लंकेश की,
एक जैसा ही सब कुछ था दीखता वहाँ,
लाओ लाओं हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
पूरा पर्वत उठाके हनुमान जी,
झट लंका में पहुंचे थे बलवान जी,
देख हनुमान को सब उछलने लगे,
"सोनू शर्मा" कहे फिर लखन जी जगा,
लाओ लाओं हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमी पर पड़ा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
लाओ लाओ हनुमान संजीवनी,
मेरा लक्ष्मण भ्राता जमीं पर पड़ा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे लिरिक्स Tera Ramji Karenge Beda Paar Lyrics
- राम गायत्री मन्त्र हिंदी मीनिंग फायदे Ram Gayatri Mantra Benefits Meaning of Ram Gayatri Mantra
- होली खेले रघुवीरा अवध मा लिरिक्स Holi Khele Raghuveera Avadh Ma Lyrics
- हरि नाम नहीं तो जीना क्या लिरिक्स Hari Naam Nahi To Jeena Kya Lyrics
- श्रीराम का दिल घबराया है लिरिक्स Shri Ram Ka Dil Ghabraya Bhajan Lyrics
- ठुमक चलत रामचंद्र लिरिक्स Thumak Chalat Ramchandra Lyrics Anup Jalota