मत पकड़ो कलाई यसोदा के लल्ला
मत पकड़ों, मत पकड़ो कलाई यसोदा के लल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
राधा रानी से आज पड़ा है तेरा पल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
मत पकड़ों, मत पकड़ो कलाई यसोदा के लल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
राधा रानी से आज पड़ा है तेरा पल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
मुझको ना समझना तू भोली भाली,
लाली हूँ मैं बरसानें वाली,
शोर कर दूंगी,
शोर कर दूँगी जानेगा सारा मोहल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
मत पकड़ों, मत पकड़ो कलाई यसोदा के लल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
राधा रानी से आज पड़ा है तेरा पल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
नहीं माना तो सबक सिखाऊंगी,
बातें यसोदा मैया को बताउंगी,
तुम्हें मारेगी,
तुम्हें मारेगी, देके दरवाजे का पल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
मत पकड़ों, मत पकड़ो कलाई यसोदा के लल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
राधा रानी से आज पड़ा है तेरा पल्ला,
मचा दूंगी हल्ला रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - MACHA DUNGE HALLA- Singer - Khushboo Tiwari Kt
- Writer - Sanjay Tiwari
- Music - Avinash Jha Ghungroo
- Recording&Mixing - DN Mishra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं