रसना राधे राधे बोल

रसना राधे राधे बोल

 
रसना राधे राधे बोल Rasana Radhey Radhey Bol Lyrics

कृष्ण नाम के द्वार का ताला इस चाबी से खोल
राधे राधे बोल रसना राधे राधे बोल

गोकुल ढूंढा माथुर ढूंढा मिले ना कृष्ण मुरारी
राधे राधे सुनकर पहुंचे वृन्दावन बनवारी
जिसको गाते फिर कन्हैया नाम है वो अनमोल
राधे राधे बोल रसना राधे राधे बोल

यमुना तट पर बंसी वट पर मुरली श्याम बजाएं,
बंसी के हर स्वर पे मोहन राधे राधे गायें
नाम यही गए कर के तू भी जीवन में रस घोल
राधे राधे बोल रसना राधे राधे बोल

राधे राधे जप कर ऐसी सिद्धि श्याम ने पाई
जिसके बल पर भक्त जानो की भव से नाँव तराई
राधे राधे गाते गाते तू भी कर किलोल,
राधे राधे बोल रसना राधे राधे बोल


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post