मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
मुझे चूड़ियां पहना दो,
मुझे घंघरोओं पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
अपने पिया की दुल्हन बन जाऊँ,
वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में नाचूं धूम मचाऊँ,
मुझे कजरा लगा दो,
मेरे गजरा सजा दो,
मुझे मेहँदी लगा दो श्याम नाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
रग रग मेरे रमाँ है सांवरिया,
प्रीत लगा के सांवरियाँ से,
मैं तो भई बावरियां,
मेरे लाली लगा दो,
मेरे बिंदिया लगा दो,
मुझे चुनरी ओढा दो श्याम नाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की, मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो, मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
जब प्यारे की दुल्हन मैं बनूँगी,
दुल्हन बनूँगी और अंग अंग सजुंगी,
मेरे महावर लगा दो,
मुझे पायल पहना दो,
मुझे अंगिया मँगा दो,
ज्यादा दाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
रानी बनूँगी बने श्याम राजा,
मैं पिया की प्रीतम मेरे,
नहीं किसी का साँझा,
गीत मंगल गवा दो, पागल को बुला दो,
श्याम बिन जिंदगानी किस काम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Anamika Anant Haridasi Meenu Sharma (Brindavan Dham)- Title - मैं तो रानी बनूँगी बृजधाम की | Me To Rani Banungi Brijdham Ki
- Artist - Shiva Agnihotri
- Label - Shyam Bhajan Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं