मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की लिरिक्स Main To Raani Banungi Brij Dham Ki Lyrics

मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की लिरिक्स Main To Raani Banungi Brij Dham Ki Lyrics

 
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की लिरिक्स Main To Raani Banungi Brij Dham Ki Lyrics
 
जय जय कृष्णा, जय जय कृष्णा,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,

अपने पिया की दुल्हन बन जाऊं,
वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में नाचूं धूम मचाऊं,
मुझे कजरा लगा दो,
मेरे गजरा सजा दो,
मुझे मेहंदी लगा दो श्याम नाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,

रग रग मेरे रमाँ है सांवरिया,
प्रीत लगा के सांवरियाँ से,
मैं तो भई बावारियां,
मेरे लाली लगा दो,
मेरे बिंदिया लगा दो,
मुझे चुनरी ओढा दो श्याम नाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
 जब प्यारे की दुल्हन मैं बनूँगी,
दुल्हन बनूँगी और अंग अंग सजुंगी,
मेरे महावर लगा दो,
मुझे पायल पहना दो,
मुझे अंगिया मँगा दो,
ज्यादा दाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,

रानी बनूँगी बने श्याम राजा,
मैं पिया की प्रीतम मेरे,
नहीं किसी का सांझा,
गीत मंगल गवा दो,
पागल को बुला दो,
श्याम बिन जिंदगानी किस काम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,
मुझे चूड़ियाँ पहना दो,
मुझे घुंघुरू पहना दो,
मुझे दुल्हन बना दो मेरे श्याम की,
मैं तो रानी बनूँगी बृज धाम की,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
  • Album - Daf Dhol Bajaungi
  • Song : Main To Rani Banugi Brijdham Ki
  • Singer : Chitra Vichitra Ji
  • Music : BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
  • Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url