ना पकड़ो हाथ मन मोहन कलाई टूट जाएगी
ना पकड़ो हाथ मन मोहन, कलाई टूट जाएगी,
जवाहिर की जड़ी चूड़ी, जवाहिर की जड़ी चूड़ी,
हमारी फूट जाएगी, ना पकड़ो हाथ मन मोहन,
कलाई टूट जाएगी,
जबर दस्ती करोगे जो, ना पाओगे श्याम रत्तीभर,
जबर दस्ती करोगे जो, ना पावोगे श्याम रत्तीभर,
धरी है शीश पे मटकी, हमारी फूट जाएगी,
ना पकड़ो हाथ मन मोहन,
कलाई टूट जाएगी,
बड़े तुम ढींठ नंदलाला, पड़ा होगा नही पाला,
बड़े तुम ढीट नंदलाला, पड़ा होगा नही पाला,
फिर आख़िर को यही होगा, मोहब्बत छूट जाएगी,
ना पकड़ो हाथ मन मोहन,
कलाई टूट जाएगी,
ये कहना था श्री राधा का, लपकना था बिहारी का,
ये कहना था श्री राधा का, लपकना था बिहारी का,
गले में डाल बैयाँ, बला से टूट जाएगी,
ना पकड़ो हाथ मन मोहन,
कलाई टूट जाएगी,
ना पकड़ों हाथ मन मोहन, कलाई टूट जाएगी,
जवाहिर की जड़ी चूड़ी, जवाहिर की जड़ी चूड़ी,
हमारी फूट जायेगी,
ना पकड़ो हाथ मन मोहन,
कलाई टूट जाएगी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Na Pakdo Hath Maan Mohan · Anjali JainRadhe Rani Ke Bhajans
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं