ना मूरत में ना तीरथ में ना कोई निज निवास में भजन
ना मूरत में ना तीरथ में,
ना कोई निज निवास में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे,
मैं तेरे विश्वास में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे,
मैं तेरे विश्वास में,
चार दिवारी बना के उसमें,
मुझको ना महफूज करो,
हर पल तेरे साथ खड़ा मैं,
मुझको ज़रा महसूस करो,
ना मंदिर में ना मस्जिद में,
ना काशी कैलाश में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे,
मैं तेरे विश्वास में,
मैं नहीं कहता मौन रहो तुम,
मैं नहीं कहता शोर करो,
अपना ज्ञान किनारे रखकर,
मेरी बात पे ग़ौर करो,
ना जप तप में ना पूजन में,
ना व्रत और उपवास में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे,
मैं तेरे विश्वास में,
मुझपे तो अभिमान है तुमको,
तुमपे मैं अभिमान करूँ,
हारे के साथी बन जाओ,
तुमको नाम ये दान करूँ,
मैं भूखे की भूख में रहता,
मैं प्यासे की प्यास में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे,
मैं तेरे विश्वास में,
जिसने मुझको पाया उसनें,
कौन से भोग लगाए थे,
नरसी मीरा और सुदामा,
साथ भरोसा लाए थे,
"सोनू" जो महसूस कर सके,
मैं उसके एहसास में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे,
मैं तेरे विश्वास में,
ना मूरत में ना तीरथ में,
ना कोई निज निवास में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे, मैं तेरे विश्वास में,
मुझको कहाँ ढूंढे तू बंदे,
मैं तेरे विश्वास में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album :- ना मूरत में ना तीरथ में
Bhajan :- Na Murat Mein Na Tirath Mein
Singer :- Rajni Rajasthani
Music :- Lovely Sharma
Lyrics :- Aditya Modi ( Sonu )
Director :- AP Films ( Anil Kumar )
Camra's :- Suchit Kumar & Bittoo Verrma
Copyright :- Skylark Infotainment
Vendor :- A2z Music Media
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं