गले लगाकर आंसू पोंछे Gale Lagakar Ansu Ponche Lyrics
गले लगाकर आंसू पोंछे,
बाबा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
रो रो कर मैं हार गया था,
रो रो कर मैं हार गया था,
तब थामा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।
छलकते आंसू थे,
बड़े बेकाबू थे,
बहे जाते थे,
ऐसे में तेरा दर्श कराने,
वाली उन यादों को,
कैसे किसने राह दिखाई,
आज भी उन बातों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।
तेरी ये माया है,
गले जो लगाया है,
दयालु है तू,
तब से अब तक होती आई,
उन मुलाकातों को,
खुशियों से झिलमिल करती ये,
प्यारी रातों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।
मिली जो शोहरत है,
मेरी ये दौलत है,
निभाई है तूने,
लहरी झूम के बरसाई जो,
अमृत बरसातों को,
पालनहारे पावन तेरे,
इन रिश्ते नातों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।
गले लगाकर आंसू पोंछे,
बाबा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा,
रो रो कर मैं हार गया था,
रो रो कर मैं हार गया था,
तब थामा इन हाथों को,
मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगा।
हारे के सहारे की जय जय।
New Khatu Shyam Bhajan | गले लगा के आंसू पोछे | Uma Lahari | Mai Na Bhulunga | Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं