आओ बालाजी आओ बालाजी भजन
आओ बालाजी आओ बालाजी
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी
आओ बालाजी आओ बालाजी,
निशदिन गुणगान करूँ तेरा ही ध्यान धारण
गिरूं सौ बार मगर नज़रों से न तेरे गिरूँ,
जीवन मेरा सफल बनाओ झलक दिखाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
सालासर तेरे है मेहंदीपुर तेरा है,
जहाँ हर कण कण में तेरा ही बसेरा है,
मेरे मन के मंदिर में भी धाम बनाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दरश दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
ज्ञान के सागर हो सियाराम के चाकर हो,
हो किनारा तुम ही प्रभु तुम ही भव सागर हो,
"राशि" (राशि पाटनी जी) की अर्ज़ी स्वीकारो लाज बचाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Aao Bala Ji
Singer & Writer: Rashi Paatniआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं