आओ बालाजी आओ बालाजी लिरिक्स Aao Balaji Aao Balaji Lyrics Hindi
आओ बालाजी आओ बालाजी
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी
आओ बालाजी आओ बालाजी,
निशदिन गुणगान करूँ तेरा ही ध्यान धारण
गिरूं सौ बार मगर नज़रों से न तेरे गिरूँ,
जीवन मेरा सफल बनाओ झलक दिखाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
सालासर तेरे है मेहंदीपुर तेरा है,
जहाँ हर कण कण में तेरा ही बसेरा है,
मेरे मन के मंदिर में भी धाम बनाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दरश दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
ज्ञान के सागर हो सियाराम के चाकर हो,
हो किनारा तुम ही प्रभु तुम ही भव सागर हो,
"राशि" (राशि पाटनी जी) की अर्ज़ी स्वीकारो लाज बचाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी
आओ बालाजी आओ बालाजी,
निशदिन गुणगान करूँ तेरा ही ध्यान धारण
गिरूं सौ बार मगर नज़रों से न तेरे गिरूँ,
जीवन मेरा सफल बनाओ झलक दिखाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
सालासर तेरे है मेहंदीपुर तेरा है,
जहाँ हर कण कण में तेरा ही बसेरा है,
मेरे मन के मंदिर में भी धाम बनाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दरश दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
ज्ञान के सागर हो सियाराम के चाकर हो,
हो किनारा तुम ही प्रभु तुम ही भव सागर हो,
"राशि" (राशि पाटनी जी) की अर्ज़ी स्वीकारो लाज बचाओ जी,
दर्शन को प्यासे हैं नैना दर्श दिखाओ जी,
आओ बालाजी आओ बालाजी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Writer: Rashi Paatni
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्री बालाजी ने लाड लडावे माता अंजना लिरिक्स Balaji Ne Laad Ladaave Lyrics
- तेरे चरणों में मेरे चारो धाम हैं भजन लिरिक्स Tere Charano Me Mere Charo Dham Hai Bhajan Lyrics
- कारोबार मेरो बालाजी चलावे लिरिक्स Karobar Mero Balaji Chalaave Lyrics
- ओ सालासर के राजा मैं दर तेरे आवां जावांगा लिरिक्स O Salasar Ke Raja Main Dar Tere Lyrics
- बालाजी हमारे हैं हम बालाजी के हैं लिरिक्स Balaji Hamare Hain Hum Balaji Ke Hain Lyrics
- बाबा तेरे आते आते दम ना निकल जाये लिरिक्स Baba Tere Aate Aate Dam Na Nikal Jaye Lyrics