अब तेरे सिवा बाबा कौन हमारा है भजन

अब तेरे सिवा बाबा कौन हमारा है भजन

 
अब तेरे सिवा बाबा कौन हमारा है लिरिक्स Ab Tere Siva Baba Koun Hamara Hai Lyrics

हमने अपने आप की, तुमको दे दी डोर,
आगे मरजी आपकी, हमें ले जाओ जिस ओर,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे,तू बस मुझसे रूठे ना

आयी शरण मैं, छोड़ ज़माना
सुन लो मोहन, दर्द फसाना,
कर दो मुझ पर रहमो करम,
आस ये मेरी टूटे ना,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे,तू बस मुझसे रूठे ना

जनम जनम का तुम संग नाता
तेरे सिवा अब कुछ ना भाता
हार गई अब,  मैं तो श्याम
नैयाँ मेरी डूबे ना
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे,तू बस मुझसे रूठे ना

अब तो दरश, दिखा दो बाबा
अर्जी मेरी सुन लो बाबा
तुम संग प्रीत की बाँधी डोर
तोड़े से भी टूटे ना,
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे,तू बस मुझसे रूठे ना

एक नजर मुझ पर पड़ जाए
खुशियो से दामन भर जाए
रोम रोम में नाम तेरा
विक्की इक पल भूले ना
तेरा सहारा छूटे ना, श्याम तेरा सहारा छूटे ना,
जग रूठे तो चाहे रूठे,तू बस मुझसे रूठे ना


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Sanjay mittal #अब तेरे सिवा बाबा कोन हमारा हे # shyam baba bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post