श्याम तेरा सहारा छूटे ना तुलसी गोयल भजन
हमने अपने आप की तुमको दे दी डोर
आगे मर्जी आपकी हमे ले जाओ जिस और
तेरा सहारा छूटे ना
श्याम तेरा सहारा छूटे ना
जग रूठे तो चाहे रूठे
तू बस मुझसे रूठे ना
आयी शरण मैं छोड़ जमाना
सुन लो मोहन दर्द फसाना
कर दो मुझ पर रहमो कर्म
आस ये मेरी टूटे ना
जन्म जन्म का तुम संग नाता
तेरे सिवा अब कुछ ना भाता
हार गई अब मैं तो श्याम
नईया मेरी डूबे ना
अब तो दर्श दिखा दो बाबा
अर्जी मेरी सुन लो बाबा
तुम संग प्रीत की बाँधी डोर
तोड़े से भी टूटे ना
एक नजर मुझ पर पड़ जाए
खुशियो से दामन भर जाए
रोम रोम में नाम तेरा
विक्की इक पल भूले ना
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Tera Sahara Choote Na| बाबा श्याम की सुपरहिट कव्वाली | Tulsi Goyal | Latest Shyam Bhajan 2024
Song: Shyam Tera Sahara Choote Na
Singer: Tulsi Goyal (Abohar) 7009450996
Music: Binny Narang ( 9991980610)Video Director Shalini Sharma 7015960610
Lyricist: Vicky Goyal (7814299900)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं