बंसी जोर से बजाई रे नंदलाला
बंसी जोर से बजाई रे नंदलाला,
नंदलाला हो, मेरे गोपाला,
बंसी जोर से बजाई रे नंदलाला,
बंसी की तान पनघट पे सुनी थी मैंने,
पनियांछोड़ के भाग आई रे नन्द लाला,
बंसी जोर से बजाई रे, नंदलाला,
बंसी की तान मधुवन में सुनी थी मैंने,
फुलवा तोड़ ते भाग आई रे नन्द लाला,
नन्द लाला ओ मेरे गोपाला
बंसी जोर से बजाई रे नंदलाला,
बंसी की तान गौशाला में सुनी थी मैंने,
बछड़ा छोड़ के भाग आई रे नन्द लाला ,
नन्द लाला ओ मेरे गोपाला
बंसी जोर से बजाई रे नंदलाला,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: BANSI JOR SE BAJAE RE
Singer: JASWANT SINGH
Music Director: JASWANT SINGH
Lyricist: TRADITIONAL
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|