प्रभु की ज्योत जलाओ लिरिक्स Prabhu Ki Jyot Jalao Lyrics
प्रभु की ज्योत जलाओ, प्रभु की ज्योत जलाओं,
प्रभु से लगन लगाओ,
अपने मन के अंधियारे को, उजियारा दिखलाओ,
प्रभु की ज्योत जलाओ, प्रभु से लगन लगाओ,
जग माया है, तन माया है, दुनियाँ माया ही माया है,
माया से मुक्ति मिल जाए, ऐसा मार्ग बनाओ,
मन की ज्योत जलाओ, प्रभु से लगन लगाओ,
कितनें आते कितने जाते प्रभु की प्रभुता को नहीं पाते,
प्रभु को अगर पाना हो प्यारे भजन प्रभु के गाओं,
प्रभु की ज्योत जलाओ प्रभु से लगन लगाओं,
अर्थ धर्म और काम मोक्ष के उपर भी इक और शक्ति है,
ओमकार की इस शक्ति में दूबों और तर जाओ,
प्रभु की ज्योत जलाओ प्रभु से लगन लगाओ,
प्रभु से लगन लगाओ,
अपने मन के अंधियारे को, उजियारा दिखलाओ,
प्रभु की ज्योत जलाओ, प्रभु से लगन लगाओ,
जग माया है, तन माया है, दुनियाँ माया ही माया है,
माया से मुक्ति मिल जाए, ऐसा मार्ग बनाओ,
मन की ज्योत जलाओ, प्रभु से लगन लगाओ,
कितनें आते कितने जाते प्रभु की प्रभुता को नहीं पाते,
प्रभु को अगर पाना हो प्यारे भजन प्रभु के गाओं,
प्रभु की ज्योत जलाओ प्रभु से लगन लगाओं,
अर्थ धर्म और काम मोक्ष के उपर भी इक और शक्ति है,
ओमकार की इस शक्ति में दूबों और तर जाओ,
प्रभु की ज्योत जलाओ प्रभु से लगन लगाओ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Prabhu Ki Jyot Jalao | Devotional Song | Jaswant Singh | T - Series Bhakti Sagar Music Director: SAURABH KOLI
Lyricist: TARUN SAGAR
Artist: TARUN SAGAR,KUMAR BHARDWAJ,LUV SHARMA
Album: TERA SHUKAR MANAVANGE
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बंसी जोर से बजाई रे नंदलाला Bansi Jor Se Bajai Re Nand Lala
- कोई माला फेरे कोई ऊँचा टेरे Koi Mala Phere Koi Ucha Tere
- प्रभु की ज्योत जलाओ Prabhu Ki Jyot Jalao
- तेरे चरणों में सर को झुकाया करूँ Tere Charano me Sar Ko Jhukaya Karu
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |