मुझे पल पल आवे याद श्री जी तेरो बरसाना
मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना,
मेरे बस में नहीं जज़्बात, है मुश्किल समझाना,
मुझे हर पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना,
तू ज़ब ज़ब मुझको बुलाती, मैं दौड़ी दौड़ी आती,
ह्रदय से अपने लगाती, तेरे आंचल में छुप जाती,
मैं कैसे भुलाऊ हर बात, कृपा का नज़राना,
मैं कैसे भुलाऊ हर बात, क़ृपा का नज़राना,
मुझे हर पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना,
वो मंद मंद मुस्कानां, पास मुझे बिठलाना,
वो मीठा सा बतियाना, सुनना कुछ अपनी सुनाना,
वो करूंणा भरी सौगात, लाड़ का बरसाना,
वो करुणा भरी सौगात, लाड़ का बरसाना,
मुझे हर पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना,
दिल हर दम मेरा चाहे, तेरे पास ही मैं रह जाऊ,
बरसाना ऐसा बुला लो, घर लौट कभी ना आऊ,
मेरे क्षमा करो अपराध, ना दर से ठुकराना,
मेरे क्षमा करो अपराध, ना दर से ठुकराना,
मुझे हर पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना,
हे अष्ट सखिन दल वारी, मेरी राज नंदनी प्यारी,
गोपाली पूनम हरिदासी की, तुम हो सदा हितकारी,
पागल पर की बरसात, ना मुझको तड़पाना,
बाबा पर की बरसात, ना मुझको तड़पाना,
मुझे हर पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना,
मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरों बरसाना,
मेरे बस में नहीं जज्बात, है मुश्किल समझाना,
मुझे हर पल आवे याद, श्री जी तेरो बरसाना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Video Name: मुझे पल पल आवे याद श्री जी तेरो बरसानाSinger Name: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी मुझे पल पल आवे याद श्री जी तेरो बरसाना - सुपरहिट भजन !! 7.1.2020 !! नजफगढ़ दिल्ली !! बाँसुरी