दया की मेहर दातार करो भजन

दया की मेहर दातार करो भजन

 
दया की मेहर दातार करो लिरिक्स Daya Ki Mehar Datar Karo Lyrics

हाल ए दिल कह दिया श्याम सरकार को,
बस दया की मेहर दातार करो,
जानते हो सबके दिल की हर बात को तुम,
तो ये अर्जी मेरी स्वीकार करो,

सबही कहते हैं तुमको बाबा,
 हारे के सहारे,बाबा हारे के सहारे
तो बता मेरे श्याम कहा झोली पसारे
आके दर पे खडे सब ये छोटे-बड़े
दिलबर अब नजर एक बार करो।

गाई थी कृष्ण ने स्वंय जिनकी कहानी
स्वयं जिनकी कहानी,
देके शीश दान में बने आप महादानी
ऐसे दानी के दर रखके चौखट पे सर
दोनो कर जोड़कर मनवार करो,

अपने भग्तो का मान तो बढ़ाते तुम्ही हो,
बढ़ाते तुम्ही हो
विपदा मे ए "खुराना" लाज बचाते तुम्ही हो,
मैं तो आऊ हर बार करू जय जयकार
छोडू ना तेरा द्वार नैया पार करो,अब पार करो,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Daya Ki Mehar Datar Karo
Singer & Lyrics Rajat Khurana

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post