जिनके लिए तूने लिया अवतार Jinake Liye Tune Liya Avtar Lyrics
बड़े-बड़े संकट टल जाते
जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता
श्री श्याम का इक जयकारा
जिनके लिए तूने लिया अवतार
संकट में है अब वो संसार
कर दो कृपा अब सरकार
कहलाते हो तुम लखदातार
कैसे बता हम तुम तुमको मनाएं
तू ना सुने तो किसको सुनाएं
आजा आजा तारणहार
सुन ले अब ये करुण पुकार
हारे के साथी अब बन जाओ
अपना प्रभु तुम वचन निभाओ
संकट बड़ा ये गहरा है बाबा
आकर नैया पार लगाओ
अब तो प्रभु सबको दिखलाओ
करते हो हमसे कितना प्यार
भाव भरे हो आँख में आंसू
दर्द भरा हो तराना
दीन दयालु रुक नहीं सकता
श्यान को पड़ता आना
लीले पे चढ़के जल्दी से आओ
चिंता सारी दूर भगाओ
संकट के इस दानव पे बाबा
अपना तुम इक तीर चलाओ
मोर छड़ी लहरा कर बाबा
दुनिया का कर दो उपचार
आस का दीपक टूट ना जाए
विश्वास बाबा छूट ना जाए
भक्तों को है बस तेरा सहारा
बाबा कहीं तू रूठ ना जाए
गलती क्षमा करो मदन मुरार
टोनी खड़ा दोनों हाथ पसार
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे
विश्वास रख श्याम प्रेमी वह दिन फिर आएंगे
जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता
श्री श्याम का इक जयकारा
जिनके लिए तूने लिया अवतार
संकट में है अब वो संसार
कर दो कृपा अब सरकार
कहलाते हो तुम लखदातार
कैसे बता हम तुम तुमको मनाएं
तू ना सुने तो किसको सुनाएं
आजा आजा तारणहार
सुन ले अब ये करुण पुकार
हारे के साथी अब बन जाओ
अपना प्रभु तुम वचन निभाओ
संकट बड़ा ये गहरा है बाबा
आकर नैया पार लगाओ
अब तो प्रभु सबको दिखलाओ
करते हो हमसे कितना प्यार
भाव भरे हो आँख में आंसू
दर्द भरा हो तराना
दीन दयालु रुक नहीं सकता
श्यान को पड़ता आना
लीले पे चढ़के जल्दी से आओ
चिंता सारी दूर भगाओ
संकट के इस दानव पे बाबा
अपना तुम इक तीर चलाओ
मोर छड़ी लहरा कर बाबा
दुनिया का कर दो उपचार
आस का दीपक टूट ना जाए
विश्वास बाबा छूट ना जाए
भक्तों को है बस तेरा सहारा
बाबा कहीं तू रूठ ना जाए
गलती क्षमा करो मदन मुरार
टोनी खड़ा दोनों हाथ पसार
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे
विश्वास रख श्याम प्रेमी वह दिन फिर आएंगे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jinke Liye Tune Liya Avtar · Sukhjeet Singh Toni · Binny Narang · Sukhjeet Singh Toni
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं