लाज राखो जी मैया लाज राखो मातारानी भजन

लाज राखो जी मैया लाज राखो मातारानी भजन

लाज राखो जी मैया लाज राखो मातारानी भजन
 
भक्त जनों की आस की, भक्ति रस की प्यास की
जिसे चुनौती दी लोगों ने, उस श्रद्धा विश्वास की लाज रखो
आया सवाली तेरे द्वार, मैया मेरी लाज रखो
शक्ति है तेरी अपार, मैया मेरी लाज रखो
लाज रखो जी मैया, लाज रखो

दीन दुखी हर निर्बल जन की करती सदा रखवाली हो
हे महामाया, तुम तो जगत के संकट हरने वाली हो
शंका और संदेह के काले अंधियारे को दूर करो
पापी के अभिमान को अपने तेज से चकनाचूर करो
अपनी आन और शान की, गौरव और सम्मान की
तेरे दर की धूल बना जो इस ध्यानु के ध्यान की लाज रखो
सुन ले मेरी पुकार, मैया मेरी लाज रखो

जो तेरी पूजा करते उनको भेष जनजाल ने घेरा माँ
इनसे उनका कुछ न बिगड़े, जो बिगड़े सो तेरा माँ
पलक झपकते दुष्टों ने माँ, घोड़े का सिर काट दिया
तेरी शक्ति को ललकारा, घोर पाप अपराध किया
सिद्ध इस अपने धाम की, पूजा मेरी निष्काम की
जो गागर में सागर भरता, उस फलदायक नाम की लाज रखो
आया सवाली तेरे द्वार, मैया मेरी लाज रखो

ज्योति रूपा अधिभवानी आओ माँ
करे अभिमानी न मनमानी आओ माँ
तेरी परीक्षा की घड़ी आई आओ माँ
भक्तों की न हो रुसवाई आओ माँ
दिल से तुझे बुलाता हूँ आओ माँ
सिर की भेंट चढ़ाता हूँ मैं आओ माँ



TERE AAIYE TE JYOT JAGAIYE I MEHENDRA KAPOOR I Devi Bhajan I Jai Jwala Maa I Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Devi Bhajan: TERE AAIYE TE JYOT JAGAIYE
Singer: MAHENDRA KAPOOR
Music Director: Surinder Kohli 
Lyricists: BALBIR NIRDOSH
Album: Jai Jwala Maa
Music Label: T-Series
 
भक्तों का हृदय माँ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास से भरा है, जो उनके द्वार पर अपनी पुकार लेकर आता है। माँ की शक्ति अपार है, जो हर दीन-दुखी और निर्बल के संकटों को हर लेती है। वे अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और उनके जीवन से संदेह व अंधकार को दूर करती हैं। माँ का तेज पापियों के अभिमान को चूर-चूर कर देता है, और उनकी कृपा से भक्तों का सम्मान और विश्वास सदा बना रहता है। भक्ति का रस प्यासे मन को तृप्त करता है, और माँ के चरणों की धूल भक्तों के ध्यान को पवित्र बनाती है। उनके दर पर आया हर सवाली उनकी ममता और शक्ति का आश्रय पाता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post