तेरे दरबार आता और जाता रहूं गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु गाके भजनो से तुझको रिझाता रहूं है तमन्ना ये ही ................
दर्दे दिल की मेरे पहचान ले तेरा प्रेमी हूँ बाबा ये तू जान ले
बेखबर ले खबर सांवरे मुलीधर नाचूं होक मगन खाटूवाले प्रभु तेरे चौखट पे सर को झुकता रहूं गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु गा के भजनो से तुझको रिझाता रहूं है तमन्ना ये ही ...............
प्रेमी कितने हैं तेरे संसार में प्रेम मिलता नहीं है बाज़ार में प्रेम ही साधना प्रेम आराधना प्रेम पूजा तेरी प्रेम ही वन्दना प्रेम की ज्योत दिल में जगाता रहूं
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु गा के भजनो से तुझको रिझाता रहूं है तमन्ना ये ही ................
मेरे बाबा ना मेरा इम्तिहान ले तेरी चौखट पे रख दी है जान रे करके सेवा तेरी गुज़री है ज़िन्दगी तूने इतना दिया एहसान किया पिंटू कृपा की गाथा सुनाता रहूं गाऊं तेरे भजन खाटू वाले प्रभु गा के भजनो से तुझको रिझाता रहूं है तमन्ना ये ही ................
Hai Tamanna Ye Hi Zindagi Mein Meri Tere Darabaar Aata Aur Jaata Rahun Gaun Tere Bhajan Khaatu Vaale Prabhu Gaake Bhajano Se Tujhako Rijhaata Rahun Hai Tamanna Ye Hi ................
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।