राहों मे तेरी क्यों कदम थम गये Raho Me Teri Kyo Kadam Tham Gaye

राहों मे तेरी क्यों कदम थम गये लिरिक्स Raho Me Teri Kyo Kadam Tham Gaye

 
राहों मे तेरी क्यों कदम थम गये लिरिक्स Raho Me Teri Kyo Kadam Tham Gaye Lyrics

कन्हैया क्यूँ तुमसे बदल हम गए,
राहों मे तेरी कदम थम गए,
कन्हैया क्यूँ तुमसे बदल हम गये,
राहोँ में तेरी क्यूँ क़दम थम गए,

यह कहना ग़लत है रुलाया है तुमने,
कैसे कहे की भुलाया है तुमने,
जाग के चलाओ से बहेल हम गये,
कन्हैया क्यूँ तुमसे बदल हम गए,
राहोँ में तेरी क्यूँ क़दम थम गए,
 
इशारों को तेरे समझ ना सके हम,
गलती पे ग़लती करते गये हम,
भरम जाल में क्यों फिसल हम गये,
कन्हैयाँ क्यूँ तुमसे बदल हम गये,
राहोँ में तेरी क्यूँ क़दम थम गए,
 
एहसाँन तेरे कैसे चुकाएँ,
किससे तुम्हारे कैसे सुनाएँ,
करें क्या बयान शब्द कम पड़ गए,
कन्हैया क्यूँ तुमसे बदल हम गये,
राहोँ में तेरी क्यूँ क़दम थम गए,
 
तेरा लाल सूरज जब लड़खड़ाया,
एहसास तेरा सदा सँग पाया,
तुमने जो थामा तो सँभल हम गए,
कन्हैया क्यूँ तुमसे बदल हम गये,
राहोँ में तेरी क्यूँ क़दम थम गए,
 राहों मे तेरी कदम थम गये,
कन्हैया क्यूँ तुमसे बदल हम गये,
राहोँ में तेरी क्यूँ क़दम थम गए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Raho Me Teri Kyou Kadam Tham Gaye By Sanjay Mittal
Album Name: Arpan
Song : Raho Me Teri Kyou Kadam Tham Gaye
Singer Name: Sanjay Mittal
Music : DIPANKAR SAHA
Lyrics : NIRMAL JHUN JHUN WALA, HARSH

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें