गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
नही है मिश्री मेवा खिंचड़ा ही मिलेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
भावो के फूलों से कुटिया सजाई
माटी के रंगों से शोभा बढ़ाई
घास का है आसन बिछाना पड़ेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
गंगाजल लाइके छिड़काव कराया
रोली ओर मोली से थाल सजाया
कह आया सारी नगरी आना ही पड़ेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
पंडित सत्संगी को सबको बुलाया
कोरे से बर्तन में भोग बनाया
भजन हमरे सुनके आना ही पड़ेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"लाल दुपट्टा उड़ गया " - फिल्मी तर्ज भजन | Lal Langota Lal Sinduri | Hanuman | Mukesh Kumar | Bhajanआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|