जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार भजन

जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार भजन

जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में Jee Bhar Nacha Le Hamako Tere Darbar Me Lyrics
 
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में
दुनिया के आगे नाचूं वो दिन ना आये

हम तेरे हो जाएँ यही एहसान काफी है
फिर जीवन में मेरे ना कुछ अरमान बाकी है
किसी और की फिर हमको नहीं दरकार है
दुनिया के आगे नाचूं वो दिन ना आये

ये दुनिया वाले तो लाज के पीछे रहते हैं
थोड़ी सी मदद करके ज़माने भर में कहते हैं
दूर ही रखना हमको ऐसे संसार से
दुनिया के आगे नाचूं वो दिन ना आये
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में
दुनिया के आगे नाचूं वो दिन ना आये

मेरी धड़कन तुम ही हो मेरा तो जीवन तुम ही हो
बस इतना समझ लो श्याम मेरा तो सब कुछ तुम ही हो
चौखट पे तेरी बाबा मेरा परिवार है
दुनिया के आगे नाचूं वो दिन ना आये
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में
दुनिया के आगे नाचूं वो दिन ना आये

जी भर नचा ले
हमको तेरे दरबार में
तेरे दरबार में
दुनिया के आगे
नाचूं वो दिन ना आये (2)
हम तेरे हो जाएँ
यही एहसान काफी है
फिर जीवन में मेरे
ना कुछ अरमान बाकी है
हम तेरे हो जाएँ
यही एहसान काफी है
फिर जीवन में मेरे
ना कुछ अरमान बाकी है
किसी और की फिर
हमको नहीं दरकार है
नहीं दरकार है
दुनिया के आगे
नाचूं वो दिन ना आये
जी भर नचा ले
हमको तेरे दरबार में
तेरे दरबार में
दुनिया के आगे
नाचूं वो दिन ना आये

ये दुनिया वाले तो
लाज के पीछे रहते हैं
थोड़ी सी मदद करके
ज़माने भर में कहते हैं
ये दुनिया वाले तो
लाज के पीछे रहते हैं
थोड़ी सी मदद करके
ज़माने भर में कहते हैं
दूर ही रखना
हमको ऐसे संसार से
ऐसे संसार से
दुनिया के आगे नाचूं
वो दिन ना आये
जी भर नचा ले
हमको तेरे दरबार में
तेरे दरबार में
दुनिया के आगे
नाचूं वो दिन ना आये

मेरी धड़कन तुम ही हो
मेरा तो जीवन तुम ही हो
बस इतना समझ लो
श्याम मेरा तो सब कुछ तुम ही हो
मेरी धड़कन तुम ही हो
मेरा तो जीवन तुम ही हो
बस इतना समझ लो
श्याम मेरा तो सब कुछ तुम ही हो
चौखट पे तेरी बाबा मेरा परिवार है
मेरा परिवार है
दुनिया के आगे नाचूं
वो दिन ना आये
जी भर नचा ले
हमको तेरे दरबार में

तेरे दरबार में
दुनिया के आगे
नाचूं वो दिन ना आये


जी भर नचाले हमको तेरे दरबार में | Reshmi Sharma New Shyam Bhajan | Jee Bhar Nachale Tere Darbar Mein
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Nachale Tere Darbar Mein
Singer: Reshmi Sharma
Music: Dipankar Saha
Studio: Droliaz
Lyricist: Pankaj Agarwal

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post