गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना लिरिक्स Gurudev Daya Karke Mujhko Apana Lena Lyrics
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना
मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना,
गुरुदेव दया करके मुझकों अपना लेना,
करूणा निधि नाम तेरा, करूँणा दिखलाओ तुम,
सोये हुए भाग्यों को, हे नाथ जगाओ तुम,
मेरी नाँव भँवर डोले इसे पार लगा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
तुम सुख के सागर हो, निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणों से प्यारे हो,
नित माला जपूँ तेरी, नहीं दिल से भुला देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
घर बार छोड़ कर मैं जीवन से खेला हूँ,
दुःख का मार हूँ मैं, मेरा दुखड़ा मिटा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
मैं सब का सेवक हूँ, तेरे चरणों का चेरा हूँ,
नहीं नाथ भुलाना मुझे, इसे जग में अकेला हूँ,
तेरे दर का भिखारी हूँ, मेरे दोष मिटा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा,
इन चरनन की पाऊँ सेवा,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा,
मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना,
गुरुदेव दया करके मुझकों अपना लेना,
करूणा निधि नाम तेरा, करूँणा दिखलाओ तुम,
सोये हुए भाग्यों को, हे नाथ जगाओ तुम,
मेरी नाँव भँवर डोले इसे पार लगा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
तुम सुख के सागर हो, निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणों से प्यारे हो,
नित माला जपूँ तेरी, नहीं दिल से भुला देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
घर बार छोड़ कर मैं जीवन से खेला हूँ,
दुःख का मार हूँ मैं, मेरा दुखड़ा मिटा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
मैं सब का सेवक हूँ, तेरे चरणों का चेरा हूँ,
नहीं नाथ भुलाना मुझे, इसे जग में अकेला हूँ,
तेरे दर का भिखारी हूँ, मेरे दोष मिटा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा,
इन चरनन की पाऊँ सेवा,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- उमर चाली रे हरि का भजन बिन बन्दा Umar Chali Re Hari Bhajan
- पिंजरे के पंछी रे तेरा दर्द ना जाने कोय Pinjare Ke Panchhi Re
- तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रै झौली Tere Dwar Khada Bhagwan
- ना जाने कौनसे गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं Na Jane Kounse Gun
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |