गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना, गुरुदेव दया करके मुझकों अपना लेना,
करूणा निधि नाम तेरा, करूँणा दिखलाओ तुम, सोये हुए भाग्यों को, हे नाथ जगाओ तुम, मेरी नाँव भँवर डोले इसे पार लगा देना, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
तुम सुख के सागर हो, निर्धन के सहारे हो, इस तन में समाये हो, मुझे प्राणों से प्यारे हो, नित माला जपूँ तेरी, नहीं दिल से भुला देना, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Guru Bhajan,Satguru Bhajan Lyrics in Hindi
पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ, घर बार छोड़ कर मैं जीवन से खेला हूँ, दुःख का मार हूँ मैं, मेरा दुखड़ा मिटा देना, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना,
मैं सब का सेवक हूँ, तेरे चरणों का चेरा हूँ, नहीं नाथ भुलाना मुझे, इसे जग में अकेला हूँ, तेरे दर का भिखारी हूँ, मेरे दोष मिटा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना, जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा, इन चरनन की पाऊँ सेवा, जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।