मनमोहन के चरणों मे दिल खो गया

मनमोहन के चरणों मे दिल खो गया भजन

 
मनमोहन के चरणों मे दिल खो गया लिरिक्स Manmohan Ke Charano Me Dil Kho Gaya Lyrics

मनमोहन के चरणों मे दिल खो गया
तेरे दर पे आके दिल खुश हो गया
खुश हो गया, खुश हो गया,
खुश हो गया मेरे श्याम

दर दर भटका मैं प्रभू समझ मे सब कुछ आ गया
ठोकर खाकर दुनिया की द्वारे तेरे मैं आ गया
माफ करो मुझे देर हुई
आने में जरा देर भई
अब आगया अब आगया अब आगया मेरे श्याम

जब तक दौलत पास है दुनिया तेरे साथ है
कंगाली आ जाये तो कोई नही तेरे साथ है
दुनिया के सारे बंधन
स्वार्थ के है सब बंधन
मैं समझ गया लो समझ गया हाँ समझ गया मेरे श्याम

तेरे ही दर का पुजारी बनूं
आठों प्रहर तेरा नाम जपूं
तन मन न्योछावर तुझपे करूँ
भक्ति से बाबा तुझे खुश करूँ
मैंने पा लिये मैने पा लिये मैंने पा लिये चारो धाम

दुनिया के झंझट से तो प्यारा तेरा प्यार है
भक्त सभी सच्चे यहॉं साँचा तेरा दरबार है
भाव से जो कोई आये यहाँ
परम कृपा पा जाए यहाँ
मैं पा गया, मैं पा गया, पा गया मैं आशीर्वाद


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
"दिल दीवाना ना जाने कब खो गया" फिल्मी धुन आधारित श्री कृष्ण भजन | Mukesh Kumar | Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post