मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में भजन
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
जगराते में, जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मैया के जगराते में ब्रह्मा जी आएँ,
ब्रह्म जी आएँ संग ब्रह्माणी को लाएं,
मुझे हो गया वेदों का ज्ञान,मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मैया के जगराते में विष्णु जी आएँ,
विष्णु जी आएँ संग लक्ष्मी जी लाएँ,
मुझे मिल गया बैकुंठ धाम, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मैया जी की जगराते में भोला जी आएँ,
भोला जी आएँ संग गौरा जी आएँ,
मुझे मिल गया कैलाश धाम, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मैया के जगराते में कान्हाँ जी आये,
कान्हा जी आएँ संग राधा जी को लाये,
मुझे मिल गया सारा बृज धाम, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मैया के जगराते में भक्त हैं आये,
भक्त ये आएँ तुझे मन से धियाएँ,
हमें मिल गया माँ का आशीर्वाद, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
जगराते में, जगराते में,
मुझे ले चलिए हनुमान, मैया के जगराते में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मुझे ले चलिए हनुमान मईया के जगराते में - हनुमान जी और मातारानी का भजन (गायिका मीनाक्षी मुकेश)
Title - Mujhe Le Chaliye Hanuman Maiye Ke Jagrata Mein Bhajan
Singer - Meenakshi Mukesh
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Rinku Gujral
यह भी देखें You May Also Like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|