मैं तो हूँ मेरे श्याम प्रभु की भजन
श्याम ही मेरा कपड़ा लत्ता,
श्याम ही मेरा गहणा,
मैं तो हूँ मेरे श्याम प्रभु की,
श्याम तू मेरा रहणा,
श्याम साँवरे, श्याम साँवरे, श्यामा,
ए री सखी मोरे, श्याम घर आए,
भाग लगे मोरे,आंगन को,
भाग लगे मोरे, आँगन को,
ए री सखी मोरे, श्याम घर आए,
ए री सखी मोरें, श्याम घर आए,
मैं तो खड़ी थी आस लगाए,
कब मोरे श्याम मेरे घर को आए,
अपने श्याम की देख सूरतियाँ,
भूली मैं तो तन मन को,
ए री सखी मोरे, श्याम घर आए,
ए री सखी मोरें, श्याम घर आए,
श्याम ही मेरे मन को भाए,
श्याम ही मेरें मन को भाए,
थारे बिन बाबा कुन दुखड़ा मिटाए,
मुझे भी बुला ले खाटू नगरिया,
दरसी तेरे दर्शन को,
ए री सखी मोरे, श्याम घर आए,
ए री सखी मोरें, श्याम घर आए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मैं तो हूँ मेरे श्याम प्रभु की ~ MORE SHYAM | Vijeta Kanchan | New Superhit Shyam Bhajan 2020
Keep Supporting LIKE || SHARE || COMMENT
Bhajan : More Shyam
Singer : Vijeta Kanchan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं