माया तुम्हारी राम राम जीव भी तुम्हारा भजन
माया तुम्हारी राम, राम ज़ीव भी तुम्हारां,
माया तुम्हारी राम, राम जीव भी तुम्हारा,
माया जीव दोनोँ को ही राम का सहारा
माया तुम्हारी राम, राम ज़ीव भी तुम्हारां,
राम की विभा से जैसे, माया सत्य भाँपें,
राम की विभा से जैसे माया सत्य भापे,
जीव जाने क्या हैं माया राम की कृपा से,
राम की कृपा सें,
माया जीव दोनों का ही, धाम राम द्वारा,
माया तुम्हारी राम, राम ज़ीव भी तुम्हारां,
मूर्ति माया ने सवारी जीव करे पूजा,
मूर्ति माया ने सँवारी, ज़ीव करे पूजा,
माया जीव दोनों का ही देव नहीं दूजा,
देव नहीं दूजा, गूंजे राम जी का नाम, गूँजे एक तारा,
माया तुम्हारी राम, राम ज़ीव भी तुम्हारां,
माया ने खिलाई डाली, जिव फूल माली,
माया ने खिलाई डाली, जिव फूल माली,
माया ने सजाई थाली ज़ीव ज्योति वाली,
जीव ज्योति वाली,
राम ने उजाला किया सूर्य, चंद्र, तारा,
माया तुम्हारी राम, राम जीव भी तुम्हारा,
माया तुम्हारी राम, राम ज़ीव भी तुम्हारां,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ram Bhajan: Maya Tumhari Ram
Singer: Lata Mangeshkar
Music Director: Hridaynath Mangeshkar
Lyricist: Pt. Narendra Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं