तेरी पसंद की ख़ीर कन्हैया क्यों तू नहीं भजन
तेरी पसंद की ख़ीर कन्हैया, क्यों तू नहीं है खाता,
कैसे सहती होगी ये सब, नखरे यसोदा माता,
नखरें यसोदा माता, नखरें यसोदा माता,
इतर के जल से तुझे स्नान कराऊँ,
रेशमी वस्त्र पीताम्बर पहनाऊं,
लगे प्यारा प्यारा, मेरा श्याम सुन्दर,
केश तेरे संवारू कन्हैया, केस तेरे संवारू,
क्यों तू भाग जाता,
कैसे सहती होगी ये सब, नखरे यसोदा माता,
नखरें यसोदा माता, नखरें यसोदा माता,
चन्दन टीका माथे, नैन काजल लगाऊं,
दही माखन मिश्री का भोग लगाऊं,
जल्दी खा ले, खाले, मेरे श्याम सुंदर,
ग्वाल बाल संग खेलन को, सुबह श्याम लगाता,
कैसे सहती होगी ये सब, नखरे यसोदा माता,
नखरें यसोदा माता, नखरें यसोदा माता,
शाम भई, अंधियारा छाया, अब तक मेरा मोहन नहीं आया,
आजा रे आजा, आजा, मेरे श्याम सुंदर,
राह तेरी निहारूं कन्हैया, क्यों तू मुझे तरसाता,
कैसे सहती होगी ये सब, नखरे यसोदा माता,
नखरें यसोदा माता, नखरें यसोदा माता,
तेरी पसँद की ख़ीर कन्हैयाँ, क्यों तू नहीं है खाता,
कैसे सहती होगी ये सब, नखरे यसोदा माता,
नखरें यसोदा माता, नखरें यसोदा माता,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan : Teri Pasand Ki Kheer
Singer : Dharna Pahwa
Label : Sanskar Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं