मेरो जी राज़ी हो जावे तेरे मंदरिये में आके भजन
मेरो जी राज़ी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
श्याम तू इतनो प्रेम लुटावे, म्हारें सिर पे हाथ फिरावें,
आँख्यां खुशी से भर आवे, तेरे मिन्दरिये में आके,
मेरो जी राजी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
तेरो खाटू धाम यो बाबा, सौ सौ सुरगां (स्वर्ग) पर है भारी,
कण कण में तू आस करे है, जावे जठे नजर या म्हारीं,
म्हाने तू ही नज़र आवे, तेरे मंदरियें में आके,
मेरो जी राजी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
मेरी आँख का दो आँसू भी, गर जो टपके तेरे आगे,
मन्ने गले लगाकर बोले, तेरो श्याम है तेरे सागे,
या छाती चौड़ी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
मेरो जी राजी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
म्हानें सदा बुलातो रहीजे, छोटी सी अरजी है म्हारी,
"सोनू" (सुनील गुप्ता जी) भोळो टाबर तेरो, हरदम शरण राखिए तेरी,
म्हारा भाग्य सँवर जाए, तेरे मंदरिये में आके,
मेरो जी राजी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
मेरो जी राजी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
श्याम तू इतनो प्रेम लुटावे, म्हारे सिर पे हाथ फिरावे,
आंख्या खुशी से भर आवे, तेरे मिन्दरिये में आके,
मेरो जी राजी हो जावे, तेरे मंदरिये में आके,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mero Jee Raaji Ho Ja Re
Singer: Raju MheraMusic: Dipankar Saha
Lyricist: Sunil Gupta "Sonu"
You may also like