लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल भजन
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल भजन
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा,
करतब करे कमाल,
सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहालाओं,
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ.
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बाँध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैंजनियाँ बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
"पप्पू शर्मा" भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड लड़ाओ,
झूमों नाचों गाओ,
लेकर हाथो में खडताल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा,
करतब करे कमाल,
सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहालाओं,
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ.
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बाँध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैंजनियाँ बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
"पप्पू शर्मा" भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड लड़ाओ,
झूमों नाचों गाओ,
लेकर हाथो में खडताल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- गोकुल में बजी है बधाई भजन Gokul Me Baji Hai Badhai
- भजो भजो गोपाल Bhajo Bhajo Gopal Manya Arora
- सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया Sanwari Surat Pe Mohan
- कन्हैया की याद आ गई दिल करे मिलने को Kanhaiya Ki Yaad Aa Gai
- मुझे परवाह नहीं बाबा ज़मान क्या ये बोलेगा Mujhe Parwah Nahi Baba
- किया बड़ा उपकार मुरली वाले Kiya Bada Upkaar Murali Wale
