मोहे पल पल आवे याद श्रीजी तेरा बरसाना Mohe Pal Pal Aave Yaad Shriji Tera Barsana
मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,
मेरे बस में नहीं जज़्बात , है मुश्किल समझाना,
तू जब जब मुझको बुलाती, मैं दौड़ी दौड़ी आती,
ह्रदय से अपने लगाती, तेरे आँचल में छुप जाती,
मैं कैसे भुलाऊँ हर बात, कृपा का नज़राना,
मैं कैसे भुलाऊँ हर बात, कृपा का नजराना,
मोहे पल पल आवें याद, श्री जी तेरा बरसाना,
तेरा वो मंद मंद मुस्काना, वो मीठा सा बतियाना,
वो पास मुझे बिठलाना,
कुछ मेरी सुनना और कुछ अपनी सुनाना,
वो करुणा भरी सौगात, प्यार का बरसाना,
मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,
दिल हरदम मेरा चाहे, तेरे पास ही मैं रह जाऊँ,
बरसाना ऐसा बुला लो, की घर लौट कभी ना आऊँ,
मेरे क्षमा करो अपराध, ना दर से ठुकराना,
मोहे पल पल आवें याद, श्री जी तेरो बरसाना,
वो करूँणा भरी सौगात, प्यार का बरसाना,
मुझे हर पल आवें याद, श्री जी तेरा बरसाना,
कृपा हे राधे गोविन्द।
मेरे बस में नहीं जज़्बात , है मुश्किल समझाना,
तू जब जब मुझको बुलाती, मैं दौड़ी दौड़ी आती,
ह्रदय से अपने लगाती, तेरे आँचल में छुप जाती,
मैं कैसे भुलाऊँ हर बात, कृपा का नज़राना,
मैं कैसे भुलाऊँ हर बात, कृपा का नजराना,
मोहे पल पल आवें याद, श्री जी तेरा बरसाना,
तेरा वो मंद मंद मुस्काना, वो मीठा सा बतियाना,
वो पास मुझे बिठलाना,
कुछ मेरी सुनना और कुछ अपनी सुनाना,
वो करुणा भरी सौगात, प्यार का बरसाना,
मुझे पल पल आवे याद, श्री जी तेरा बरसाना,
दिल हरदम मेरा चाहे, तेरे पास ही मैं रह जाऊँ,
बरसाना ऐसा बुला लो, की घर लौट कभी ना आऊँ,
मेरे क्षमा करो अपराध, ना दर से ठुकराना,
मोहे पल पल आवें याद, श्री जी तेरो बरसाना,
वो करूँणा भरी सौगात, प्यार का बरसाना,
मुझे हर पल आवें याद, श्री जी तेरा बरसाना,
कृपा हे राधे गोविन्द।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तुम रूठे रहो मोहन हम तुमको मना लेंगे Tum Ruthe Raho Mohan Ham Tumko Mana Lenge
- मेरे मन में बस गयो श्याम लला Mere Man Me Bas Gayo Shyam Lala
- बुला लो वृन्दावन गिरधारी Bula Lo Vrindavan Girdhari
- राधा रानी के चरण प्यारे प्यारे Radha Rani Ke Charan Pyare Pyare
- राधा रानी कृपा कीजिये Radha Rani Kripa Kijiye Devi Chitralekha Ji
- हरिनाम सुमर सुखधाम जगत में जीवन दो दिन का Harinam Sumir Sukhdham
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |