मुश्किल की हर घड़ी में मुझे श्याम का सहारा भजन
मुश्किल की हर घड़ी में मुझे श्याम का सहारा,
जब नाम लेता इसका मिलता हर किनारा,
मुश्किल की हर घड़ी में मुझे श्याम का सहारा,
दीनो का वो है दाता यही भाग्य का विधाता,
हर श्वांस कर दो अर्पण जीवन सफल बनता,
मुश्किल की हर घड़ी में मुझे श्याम का सहारा,
संतोष ये ही मन में है संवारा जीवन में,
भावों से जब रिझाऊं पाऊं उन्हें निकट में,
मुश्किल की हर घड़ी में मुझे श्याम का सहारा,
श्यामा से श्याम कहता जीवन के दुःख तू हरता,
करुणा का प्रेम सागर मेरा श्याम खाटू वाला,
मुश्किल की हर घड़ी में मुझे श्याम का सहारा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mujhe Shyam Ka Sahara
Singer & Writer: Shatrughan Dahima Music: Tilak Raj Gundiye
Sound Studio: Vijay Sir
Video Editing = Ravi Sharma
Category: HIndi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं