सांवरिया आएगा गले लगाएगा भजन
गले लगाएगा सांवरिया आएगा
है यकीन मुझको सांवरिया आएगा
आ करके बाबा श्याम मुझे गले लगाएगा
जब नरसी ने बुलाया था तुम दौड़ के आये थे
कर्मा का खिचड़ा खा बाबा तुम भोग लगाए थे
विश्वास मुझे है श्याम तु पार लगाएगा
जब द्रोपदी पे विपदा आई तूने आके लाज बचाई
मीरा की विष की प्याली पल में अमृत बनाई
जग हो जाये बैरी श्याम तू आन बचाएगा
मेरी किस्मत तुझसे है बाबा तुझपे ही भरोसा है
सब सोंप दिया तुझको बाबा जो कुछ भी है जैसा है
गितिका के जीवन में श्याम तू खुशिया लाएगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Sanwariya Aayega Gale Lagayega
Singe & Lyrics : Geetika Sharma 8684847811Music: Binny Narang (9991980610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं