श्री रामभक्त कहलाते जय बजरंग हनुमान लिरिक्स Shri Ram Bhakt Kahlaate Jay Bajrang Lyrics

श्री रामभक्त कहलाते जय बजरंग हनुमान लिरिक्स  Shri Ram Bhakt Kahlaate Jay Bajrang Lyrics

 
श्री रामभक्त कहलाते जय बजरंग हनुमान लिरिक्स Shri Ram Bhakt Kahlaate Jay Bajrang Lyrics

कलयुग के देव कहाते,  और सफल बनाते काम,
मुश्किल को सरल बनाते, माँ अंजनीसुत बलवान,
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्री रामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,

सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,

चाहे काम जो कोई कर ना पाए,
पलभर में हनुमत उसको कर जाए,
हैं बलकारी ये ब्रमचारी, शक्ति इनकी सब पे भारी
फाड़ के अपना सीना, दिखलाये  श्री राम
सिंह के जैसे गरजे, बोले जय सियाराम
तब माना लंकेशपति ने सच्चा राम का दास
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,

जब बाण से घायल लक्ष्मण जी पड़े थे,
तब नर मानव सब संकट में पड़े थे,
है कौन यहां बलवान जो रात में द्रोणागिरी को जाये,
लाकर के संजीवन बूटी लक्ष्मण के प्राण बचाये,

जय जय बजरंगी आये, श्रीराम को शीश झुकाए
पाकर आज्ञा बजरंगी, पवनवेग उड़ जाए
चीर के सब बाधाएं पवनसुत लाए संजीवन दान
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
कलयुग के देव कहाते, और सफल बनाते काम
जपते श्रीराम की माला, शिव शंकर के अवतार
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
"कितना हसीन चेहरा" - फिल्मी तर्ज न्यू भजन - हनुमान जी का बहुत सुंदर भजन | Mukesh Kumar Meena Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url