श्री रामभक्त कहलाते जय बजरंग हनुमान लिरिक्स Shri Ram Bhakt Kahlaate Jay Bajrang Lyrics
कलयुग के देव कहाते, और सफल बनाते काम,
मुश्किल को सरल बनाते, माँ अंजनीसुत बलवान,
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्री रामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
चाहे काम जो कोई कर ना पाए,
पलभर में हनुमत उसको कर जाए,
हैं बलकारी ये ब्रमचारी, शक्ति इनकी सब पे भारी
फाड़ के अपना सीना, दिखलाये श्री राम
सिंह के जैसे गरजे, बोले जय सियाराम
तब माना लंकेशपति ने सच्चा राम का दास
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
जब बाण से घायल लक्ष्मण जी पड़े थे,
तब नर मानव सब संकट में पड़े थे,
है कौन यहां बलवान जो रात में द्रोणागिरी को जाये,
लाकर के संजीवन बूटी लक्ष्मण के प्राण बचाये,
जय जय बजरंगी आये, श्रीराम को शीश झुकाए
पाकर आज्ञा बजरंगी, पवनवेग उड़ जाए
चीर के सब बाधाएं पवनसुत लाए संजीवन दान
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
कलयुग के देव कहाते, और सफल बनाते काम
जपते श्रीराम की माला, शिव शंकर के अवतार
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान
मुश्किल को सरल बनाते, माँ अंजनीसुत बलवान,
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्री रामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
चाहे काम जो कोई कर ना पाए,
पलभर में हनुमत उसको कर जाए,
हैं बलकारी ये ब्रमचारी, शक्ति इनकी सब पे भारी
फाड़ के अपना सीना, दिखलाये श्री राम
सिंह के जैसे गरजे, बोले जय सियाराम
तब माना लंकेशपति ने सच्चा राम का दास
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
जब बाण से घायल लक्ष्मण जी पड़े थे,
तब नर मानव सब संकट में पड़े थे,
है कौन यहां बलवान जो रात में द्रोणागिरी को जाये,
लाकर के संजीवन बूटी लक्ष्मण के प्राण बचाये,
जय जय बजरंगी आये, श्रीराम को शीश झुकाए
पाकर आज्ञा बजरंगी, पवनवेग उड़ जाए
चीर के सब बाधाएं पवनसुत लाए संजीवन दान
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान,
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान,
कलयुग के देव कहाते, और सफल बनाते काम
जपते श्रीराम की माला, शिव शंकर के अवतार
सब मंगलमय कर देते,मारुतिनंदन भगवान
श्रीरामभक्त कहलाते जय जय बजरंग हनुमान
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"कितना हसीन चेहरा" - फिल्मी तर्ज न्यू भजन - हनुमान जी का बहुत सुंदर भजन | Mukesh Kumar Meena Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो लिरिक्स Bhakto Ke Ghar Bhi Saanware Aate Raha Karo Lyrics
- कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया लिरिक्स Kitana Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaaya Lyrics
- केकैयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को लिरिक्स Kekayai Tune Loot Liya Dashrath Ke Khajane Ko Lyrics
- प्रभु मुझ अनाथ पर दया किजिये लिरिक्स Prabhu Mujh Anath Par Daya Kijiye Lyrics
- गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा लिरिक्स Garibo Ke Ghar Bhi Bhog Khana Padega Lyrics
- मेरा मन पंछी है ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ लिरिक्स Mera Man Panchhi Ye Bole Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |