तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
दो नावों की सवारी करना अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
सोच के देख प्यारे किया क्या तूने हासिल
कित्ये न कर्म अच्छे पाप में रहा तू शामिल
झूठी माया के फंदे को अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
प्रभु की सत्ता को भी कभी न तूने माना
काम के मद में ही तो प्रभु को ना पहचाना
मैं और मेरे के चक्कर को अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
भरोसा अगर जो खुद पे तो अपने दम पे लड़ना
नहीं तो प्रभु के आगे समर्पण "मोहित" (अलोक गुप्ता जी) करना
हाँ और ना के पचड़े को भी अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
सोच के देख प्यारे किया क्या तूने हासिल
कित्ये न कर्म अच्छे पाप में रहा तू शामिल
झूठी माया के फंदे को अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
प्रभु की सत्ता को भी कभी न तूने माना
काम के मद में ही तो प्रभु को ना पहचाना
मैं और मेरे के चक्कर को अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
भरोसा अगर जो खुद पे तो अपने दम पे लड़ना
नहीं तो प्रभु के आगे समर्पण "मोहित" (अलोक गुप्ता जी) करना
हाँ और ना के पचड़े को भी अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Music : Bijender Chauhan-9811052972
Lyricist: Alok Gupta "Mohit"
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
