श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा भजन
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा भजन
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
इक तेरा ही सहारा मैं भी आया रे,
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
लाल गुलाबी फूलों से तेरा श्रंगार करून मैं,
खीर चूरमा और पड़े का भोग लगाऊं तुझे मैं,
जय जैकारे तेरे गूंजे खाटू नगरी में जय श्री श्याम रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
हार एक सहारा बन जाता है ऐसा बाबा हमारा
सबकी मुरादें पूरी करता है बाबा श्याम हमारा
खाली ना गया कोई श्याम तेरे दर से जो भी आया रे
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
तीन बाण धारी कहलाते हो सारे जगत में बाबा
करते हो नीले घोड़े की सवारी श्याम हुआ नाम तुम्हारा
शरण में मैं भी तेरी आया अरदास लेके आया तेरे द्वारे रे
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
इक तेरा ही सहारा मैं भी आया रे,
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
लाल गुलाबी फूलों से तेरा श्रंगार करून मैं,
खीर चूरमा और पड़े का भोग लगाऊं तुझे मैं,
जय जैकारे तेरे गूंजे खाटू नगरी में जय श्री श्याम रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
हार एक सहारा बन जाता है ऐसा बाबा हमारा
सबकी मुरादें पूरी करता है बाबा श्याम हमारा
खाली ना गया कोई श्याम तेरे दर से जो भी आया रे
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
तीन बाण धारी कहलाते हो सारे जगत में बाबा
करते हो नीले घोड़े की सवारी श्याम हुआ नाम तुम्हारा
शरण में मैं भी तेरी आया अरदास लेके आया तेरे द्वारे रे
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Shyam Tera Dham Bada Pyara
Singer & Writer : Rahul Dev Baswal -9029621951 - 8208333621
Music: Dharmendra Singh
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंSinger & Writer : Rahul Dev Baswal -9029621951 - 8208333621
Music: Dharmendra Singh
