वीर बजरंगबली मुझे तेरा सहारा है भजन
वीर बजरंगबली मुझे तेरा सहारा है भजन
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है,
मां अंजनी के लाल,
तूने लाखों को तारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
श्रीराम के कारज हित,
तुमने अवतार लिया,
लंका में जाकर के,
देवों का उद्धार किया,
महावीर तेरी महिमा,
जाने जग सारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
तुम दया के सागर हो,
दीनन हितकारी हो,
कितने ही भक्तों की,
विपदाएं टारी हो,
ऐसी क्या भूल हुई,
मुझको ही बिसारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
संकट मोचन मेरे,
संकट सब दूर करो,
मुझे अपना दास समझ,
मेरे सिर पर हाथ धरो,
जब कोई भीड़ पड़ी,
तुमको ही पुकारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
दर्शन की आस लिए,
तेरी शरण में आया हूं,
बाबा कभी तो दरश दोगे,
यही आशा लाया हूं,
ताराचंद भी गाए,
गुणगान तुम्हारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है,
मां अंजनी के लाल,
तूने लाखों को तारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
मुझे तेरा सहारा है,
मां अंजनी के लाल,
तूने लाखों को तारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
श्रीराम के कारज हित,
तुमने अवतार लिया,
लंका में जाकर के,
देवों का उद्धार किया,
महावीर तेरी महिमा,
जाने जग सारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
तुम दया के सागर हो,
दीनन हितकारी हो,
कितने ही भक्तों की,
विपदाएं टारी हो,
ऐसी क्या भूल हुई,
मुझको ही बिसारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
संकट मोचन मेरे,
संकट सब दूर करो,
मुझे अपना दास समझ,
मेरे सिर पर हाथ धरो,
जब कोई भीड़ पड़ी,
तुमको ही पुकारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
दर्शन की आस लिए,
तेरी शरण में आया हूं,
बाबा कभी तो दरश दोगे,
यही आशा लाया हूं,
ताराचंद भी गाए,
गुणगान तुम्हारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है,
मां अंजनी के लाल,
तूने लाखों को तारा है,
वीर बजरंगबली,
मुझे तेरा सहारा है।।
Veer Bajarang Bali वीर बजरंगबली मुझे तेरा सहारा है Shree Hanuman Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
