तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता लिरिक्स
तेरे एहसान का बदला, चुकाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझकों, भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
अगर मुझको ना तू मिलता, मेरा मुश्क़िल गुजारा था,
मुझे दुनियाँ ने ठुकराया तेरा ही तो सहारा था,
तू हर पल साथी है मेरे छुपाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मैं दुनियाँ में अकेला था, तेरे दर पर तो मेला था,
मेरी क़िस्मत में ला कर के तेरे दर पर धकेला था,
जो पकड़ा हाथ तुमने है छुड़ाया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
मेरा तेरा लाल हुँ बाबा बहुत कंगाल हूँ बाबा,
मगर तेरे नाम की दौलत से मैं माला माल हूँ बाबा,
गोविन्द तुम से है क्या रिश्ता बताया जा नहीं सकता,
दिया जो आपने मुझको भुलाया जा नहीं सकता,
तेरे ऐहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्याम भजन - तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता | Tere Ehsaan | Nisha Dutt Sharma Song: Tere Ehsaan
Singer: Nisha Dutt SharmaMusic: Sonu Sharma
Lyricist: Govind Sharma
Related Post