ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला भजन

ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला भजन

 
ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला Ye Chudiya Le Lo Braj Bala Lyrics

ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला,
मेरी चूड़ी का रंग प्यारा,

ये चूड़ी मेरी लाल, ये है बड़ी कमाल,
अरे तुम क्या जानो मैं, नन्द जी का लाल,  
ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला,
मेरी चूड़ी का रंग प्यारा,
 
ये चूड़ी मेरी गोरी, ये है बड़ी चकोरी,
ऐ तुम क्या जानो सखियों, मैं आया चोरी चोरी,

ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला,
मेरी चूड़ी का रंग प्यारा,
 
ये छोड़ी मेरी काली, ये है बड़ी मतवाली
अरे तुम क्या जानो सखियों, मेरी राधा आने वाली,
 ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला,
मेरी चूड़ी का रंग प्यारा,
 
चूड़ी के रंग निराले, कृष्णा कहे गोरे काले,
अरे तू क्या जाने "निशा" इसे पहनें किस्मत वाले,
ये चूड़ियाँ ले लो बृज बाला,
मेरी चूड़ी का रंग प्यारा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post