वृन्दावन की कुंज गली में डाका पड़ने वाला
वृन्दावन की कुंज गली में डाका पड़ने वाला भजन
वृन्दावन (बिंदरावन) की कुंज गली में डाका पड़ने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे, माखन लुटने वाला है,
ना दूँगी मैं माखन उसको क्या कर लेगा छलियाँ,
मैं जाऊँगी मटक मटक कर सिर पे धरे मटकियाँ,
हम देखे गए बृज में हम को कौन लूटने वाला है,
थाम के राखियों गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
सबसे चोरी सीना जोरी करता है बनवारी,
बड़ा ढीठ है बाल गोविंदा बाँका बाँके बिहारी,
देखो कंकर उठा न पाए, मटकी फोड़ने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
खा के रहूँगा माखन तेरा साँचा वचन सुनाऊँ,
राजी से दे दो वरना, मैं ग्वाल बाल संग आऊँ,
जल्दी से माखन दे वरना, झगड़ा बढ़ने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
चली गोपियाँ लेके माखन मुरली मधुर बजाई,
मनमोहन की मुरली ने सब की सुध बुध विसराई,
लूटा माखन फोड़ी मटकी अब क्या होने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे, माखन लुटने वाला है,
ना दूँगी मैं माखन उसको क्या कर लेगा छलियाँ,
मैं जाऊँगी मटक मटक कर सिर पे धरे मटकियाँ,
हम देखे गए बृज में हम को कौन लूटने वाला है,
थाम के राखियों गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
सबसे चोरी सीना जोरी करता है बनवारी,
बड़ा ढीठ है बाल गोविंदा बाँका बाँके बिहारी,
देखो कंकर उठा न पाए, मटकी फोड़ने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
खा के रहूँगा माखन तेरा साँचा वचन सुनाऊँ,
राजी से दे दो वरना, मैं ग्वाल बाल संग आऊँ,
जल्दी से माखन दे वरना, झगड़ा बढ़ने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
चली गोपियाँ लेके माखन मुरली मधुर बजाई,
मनमोहन की मुरली ने सब की सुध बुध विसराई,
लूटा माखन फोड़ी मटकी अब क्या होने वाला है,
थाम के रखियो गगरी सिर पे माखन लूटने वाला है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Ravinder Sharma
Music: Clinton Pillay
Lyrics; Ravinder Sharma
You may also like
