जय जय राधे जय जय श्याम लिरिक्स
जय जय राधे, जय जय श्याम,
जय जय श्री वृन्दावन धाम,
श्री वृन्दावन के वृक्ष को,
मरम ना जाने ना कोय,
डाल डाल फल फूल सों,
श्री राधे राधे सों,
वृन्दावन सो बन नहीं,
नन्द गाँव सो गाँव,
बंशी वट सों वट नहीं,
श्री कृष्णा नाम सों नाम,
जय जय श्री वृन्दावन धाम,
जय जय राधे, जय जय श्याम,
जय जय श्री वृन्दावन धाम,
बृज धूलि मोहे प्राणों ते प्यारी लागे,
बृज मंडल मांही बसाय रहो,
रसिकों के सुसंग में मस्त रहूँ,
जग जाल सो नाथ,छुडाय रहूँ,
नित बाकी झाँकी, निहारा करूँ,
छवि छाक सो नाथ, छकाय रहो,
मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी,
यही बिनती मेरे नैनों से नैना,
मिलाय रहो,
मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी,
यही विनती, मेरे नैनों से नैना मिलाय रहो,
तो वृन्दावन, वृन्दावन, वृन्दावन कहो रे,
श्री वृन्दाबन वृन्दावन कहो रे,
मीठो लागे तेरो नाम,
मीठो है वृन्दावन धाम,
मोहे आन मिलो घनश्याम,
बहुत दिन बीत गए,
अब हो गयी जीवन की श्याम,
बहुत दिन बीत गए,
राधा के हो तुम बड़े प्यारे,
मेरे भी बन जाओ सहारे,
कहीं निकले ना जाए मेरे प्राण,
बहुत दिन बीत गए,
तेरी सुरतिया पे वारी जाऊं,
तुमको अपने दिल में छिपाऊं,
तुम्हे देखे ना दुनिया तमाम,
बहुत दिन बीत गए,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जय जय राधे जय जय श्याम जय जय श्री वृन्दावन धाम श्री गोविन्द भार्गव जी
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं