आज फूलों में जागी है ज्योती भजन
आज फूलों में जागी है ज्योती, लगाओ माँ का जयकारा,
लगाओ माँ का जयकारा, बड़ा रूप मैयां का प्यारा,
आज फूलों में जागी है ज्योती, लगाओ माँ का जयकारा,
रंग बहारों ने बरसाया, फूलों से दरबार सजाया,
देखो आके भवन का नज़ारा,
लगाओ माँ का जयकारा,
आज फूलों में जागी है ज्योती, लगाओ माँ का जयकारा,
आज मुरादेँ पाएँगे सब, झोलियाँ भर के जायेगे सब,
आज खुला है कर्म का दवारा,
लगाओ माँ का जयकारा,आज फूलों में जागी है ज्योती,
लगाओ माँ का जयकारा,
मन में प्रेम की ज्योत जगा ले, तू भी "असर" अब माँ को मना ले
ये समय ना मिलेगा दोबारा,
लगाओ माँ का जयकारा,आज फूलों में जागी है ज्योती,
लगाओ माँ का जयकारा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Devi Bhajan: Jaagi Hai Jyoti
Singer: Tarun Sagar
Music Director: Pravin Mukheeja
Lyricist: Vidhya Sagar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं