ऐ मेरे दिल बन जा हरी के काबिल
ऐ मेरे दिल, बन जा हरी के काबिल,
मेरे दिल, मेरे दिल,
ऐ मेरे दिल बन जा हरी के क़ाबिल,
दूर हटा अभिमान का डेरा,
कर ले ह्रदय में, भक्ति ज्ञान का बसेरा,
श्रद्धा भाव से कर ले, प्रभु को हासिल,
मेरे दिल, मेरे दिल,
ऐ मेरे दिल बन जा हरी के क़ाबिल,
प्रभु से मिलन का, करले यतन तू,
हर पल हरी का, कर सुमिरन तू,
जीवन नैयाँ के, हरी ही तो है साहिल,
मेरे दिल, मेरे दिल,
ऐ मेरे दिल बन जा हरी के क़ाबिल,
बिना हरी नाम के, सूना है जीवन,
सब कुछ कर दे, तू हरी को अर्पण,
छोड़ जगत हरी, चरणों से जा तू मिल,
मेरे दिल, मेरे दिल,
ऐ मेरे दिल बन जा हरी के काबिल,
जब मनवा निर्मल हो जाएँ,
सहज प्रभु का तू बन जाएँ,
कहे चित्र विचित्र उजड़ा, गुलशन जाये ख़िल,
मेरे दिल, मेरे दिल,
ऐ मेरे दिल बन जा हरी के काबिल,
ऐ मेरे दिल बन जा हरी के क़ाबिल,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कृष्ण भजन - ऐ मेरे दिल तू बन जा हरि के काबिल / Hit Krishna Song / पूर्णिमा दीदी
Album : Kar Do shama Kishori
Song : - Ae Mere Dil Tu Ban Ja Hari Ke kabil
Singer : Sadhvi Purnima Ji
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Lyrics - Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं