कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे भजन
कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे,
बड़ी आस लेके आई, दरबार में तुम्हारे,
तुम्हीं किरपा से श्यामा चलती है सारी सृष्टि,
सदियों से रो रही हूँ डारो दया की दृष्टि,
उद्धार और पतन है सब हाथ में तुम्हारे,
बड़ी आस लेके आई, दरबार में तुम्हारे,
सपने में भी था थकूं श्री राधा नाम जप से,
मैं भी सवारूँ अपना जीवन गहवर में घोर तप से,
मेरी भी झोपड़ी हो बरसाने में तुम्हारे,
बड़ी आस लेके आई, दरबार में तुम्हारे,
रसिकों के झुण्ड तो में मुझे छुपा लो प्यारी,
चेतन की चाह ना हो, जड़ ही बना लो राधे,
जी भर परख लिए हैं, संसार के सहारे,
बड़ी आस लेके आई, दरबार में तुम्हारे,
कितने ग़ुनाह किये हैं, मेरे होठ सिल गए हैं,
फिर भी कृपा है तेरी, तेरे दास मिल गए हैं,
हरदासी रो रही है, दोनों भुजा पसारे,
कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे,
बड़ी आस लेके आई, दरबार में तुम्हारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
किशोरी जी का बहुत ही प्यारा भजन - कर दो क्षमा किशोरी अपराध मेरे सारे !! पूर्णिमा दीदी !! Saawariya
Album : Kar Do shama Kishori
Song : Kar Do chama Kishori Apradh Mere Sare
Singer : Sadhvi Purnima Ji
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Lyrics - Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं