शिव साधू जोगी लिरिक्स Shiv Sadhu Jogi Lyrics Shi Bhajan
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
शीश गंग अरधंग पार्वती सदा विराजे शिव योगी
बजा बजा के नृत्य है करते, भेष बना साधु जोगी,
भाँग धतूरे का कर सेवन, बाग़म्बर रख तन ओढ़े,
सूर्य उगे तो इनको ध्याएँ, बादल गरजे तो बोले
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
परबत ऊपर आसन इनका, सारे जग पर है शासन,
साँप सपोरे आभूषण हैं, ताम्र कमंडल है बासन,
भस्म भभूति तन में रमाए, केशों को राखे खोलें,
टाँग के ये त्रिशूल बेगाशी, सारी दुनियाँ में डोले
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
ॐ नमः शिवाय
असुरनिकन्दन सब दुख भंजन, है शिव शंकर जग जानें,
अमृत बाँट के विष को पी गए, खड़े रहे सीना तानें,
आँधी आए तूफ़ा आए, चाहे बरसे फिर शोले
अपने प्रण पे अडिग रहे शिव, फिर चाहे जो भी हो ले,
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
महादेव देवों में देव है, मस्तक में चन्दा साजें,
दीप ललाट लाल गौ लोचन, देख के तुमको दुख भागें,
भक्तों पे जब आफ़त आए, नेत्र तीसरा ये खोलें,
लेकर के त्रिशूल चले जब, सारी सृष्टि ये बोले
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
शीश गंग अरधंग पार्वती सदा विराजे शिव योगी
बजा बजा के नृत्य है करते, भेष बना साधु जोगी,
भाँग धतूरे का कर सेवन, बाग़म्बर रख तन ओढ़े,
सूर्य उगे तो इनको ध्याएँ, बादल गरजे तो बोले
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
परबत ऊपर आसन इनका, सारे जग पर है शासन,
साँप सपोरे आभूषण हैं, ताम्र कमंडल है बासन,
भस्म भभूति तन में रमाए, केशों को राखे खोलें,
टाँग के ये त्रिशूल बेगाशी, सारी दुनियाँ में डोले
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
ॐ नमः शिवाय
असुरनिकन्दन सब दुख भंजन, है शिव शंकर जग जानें,
अमृत बाँट के विष को पी गए, खड़े रहे सीना तानें,
आँधी आए तूफ़ा आए, चाहे बरसे फिर शोले
अपने प्रण पे अडिग रहे शिव, फिर चाहे जो भी हो ले,
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
महादेव देवों में देव है, मस्तक में चन्दा साजें,
दीप ललाट लाल गौ लोचन, देख के तुमको दुख भागें,
भक्तों पे जब आफ़त आए, नेत्र तीसरा ये खोलें,
लेकर के त्रिशूल चले जब, सारी सृष्टि ये बोले
बमम बमम, बमम बमम, बम भोले
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
शिव साधु जोगी Shiv Sadhu Jogi I ASHOK SHARMA I Shiv Bhajan I Full HD Video Song
Shiv Bhajan: SHIV SADHU JOGI
Singer: ASHOK SHARMA
Music Director: VINAY VINAYAK
Lyricist: JITENDRA RAGHUVANSHI
Video Director: Antu Raghavendra Pali
Shiv Bhajan: SHIV SADHU JOGI
Singer: ASHOK SHARMA
Music Director: VINAY VINAYAK
Lyricist: JITENDRA RAGHUVANSHI
Video Director: Antu Raghavendra Pali
- मिस कॉल मार दी मेरे भोले ने Bhole Ki Miss Call Kavad Bhajan
- चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे Chalo Bhole Baba Ke Dware Sab Dukh Katenge Tumhare
- तेरा पल पल बीता जाय मुख से जप से नमः शिवाय Tera Pal Pal Beeta Jaay
- चलो शिव शंकर के मंदिर में शिव भजन Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Me
- भक्त खड़ा तेरे द्वार पर शिव भजन Bhakt Khada Tere Dwar Par
- शंकर शिव भोले उमापति महादेव Shankar Shiv Bhole Umapati Mahadev
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |