मैं वारी जाऊँ सद्गुरु की जिन लाई भजन

मैं वारी जाऊँ सद्गुरु की जिन लाई राम से यारी भजन

 
मैं वारी जाऊँ सद्गुरु की जिन लाई राम से यारी Main Vari Jau Sadguru Ki Jin Lai Ram Se Yari Lyrics

मैं वारी जाऊँ, मैं वारी जाऊँ,
मैं वारी जाऊँ सद्गुरु की,
जिन लाई राम से यारी,

मन तो पापी भागता जाएं,
क्षण भंगुर से यारी लगाएं,
मैं वारि जाऊं, मैं वारि जाऊं,
जिन काटी मन की उडारी
मैं वारी जाऊँ सद्गुरु की,
जिन लाई राम से यारी,

भक्तों पे रहता सदा कृपालु,
मैं वारि जाऊं, वारि जाऊं सद्गुरु की
जिन निर्गुण अपनी बनाई,
मैं वारी जाऊँ सद्गुरु की,
जिन लाई राम से यारी,

ऐसी अरज सुनो जी दाता,
दिन राति तेरा ध्यान ओ दाता,
मैं वारि जाऊं, वारि जाऊं सद्गुरु की
जिन रंग दीनी मोहे सारी,
मैं वारि वारि जाऊँ, मैं वारि वारि जाऊँ,
तेरे बलिहारी बलिहारी जाऊँ,
मैं वारी जाऊँ सद्गुरु की,
जिन लाई राम से यारी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Main Vari Jaoon Sadgur Ki| Guru Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post