चुंदड़ी-दादी भजन लिरिक्स Chundadi-Dadi Bhajan Lyrics

चुंदड़ी-दादी भजन लिरिक्स Chundadi-Dadi Bhajan Lyrics

 
चुंदड़ी-दादी भजन लिरिक्स Chundadi-Dadi Bhajan Lyrics

रंग चढ़्यो थारी चुंदड़ी,
दादी थारे गाँव,
तीन लोक में महिमा थारी,
और दादी थारो नाम,

मैं भूल गई री दादी,
घर से माँ मैं आती,
थारे नाम की भूली चुंदड़ी,
थारे मंगल पाठ में आती,
छोटा छोटा टाबरिया,
मैं सागे खींच ले आई,
कर दादी ज्योति दर्शन,
दो नैयना जोत समाई,
म्हारे अंगना सती है दादी,
मैं पालना झुलाती,
मैं भूल गई री दादी,
घर से माँ मैं आती,

श्रृंगार की शोभा चमके,
दादी शीश पे छत्र लटके,
माथे बिंदी सूर्य मणि,
थारे चूंदड़ हीरा चमके,
नाकां नथनी लाल जड़ी है,
गल करण फूल है दाई,
मैं भूल गई री दादी,
घर से माँ मैं आती,

तेरी हरी भरी रहे बगिया,
माँ तेरे आँचल खुशिया,
रहे सदा सुहागन दादी,
तेरी सखी सहेली सखियाँ,
जन मंगल पाठ की भावना,
हृदय में जोत जगाती,
मैं भूल गई री दादी,
घर से माँ मैं आती,

तू आदि माँ है शक्ति,
नव दुर्गे संग है चलती,
धोरा धरती बण्यो देवरो,
माँ पूरण रक्षक करती,
रख हाथ दया का सज्जन,
कण कण महिमा गाती,
मैं भूल गई री दादी,
घर से माँ मैं आती,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
चुंदड़ी | Chundari | Dadi Ji Bhajan 2020 | by Vinod Deewana (Lyrical HD Video)
Song: Chundari
Singer: Vinod Deewana- 9813095256
Music: Hari Recording Studio (Sirsa) 9315680018
Lyricist: Sajjan Kumar Soni
Video: Narayani Creations: 9807783275 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें